*भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग जिला मंडी के जिला सयोंजक देवेन्द्र कुमार राणा ने उतारी अपनी टीम ।*
यादविंद्र कुमार
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी, भाजपा सोशल मीडिया विभाग प्रदेश सयोंजक सुशील राठौर जी, संसदीय क्षेत्र मण्डी संसदीय सयोंजक सुनील भारद्वाज जी, भाजपा जिला मण्डी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा जी एवं पांचों मंडलों के मण्डल अध्यक्षों से विचार विमर्श करने के उपरांत भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला मण्डी के जिला सयोंजक देवेन्द्र कुमार राणा ने भाजपा सोशल मीडिया विभाग मंडी के जिला सह-सयोंजक, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, मण्डल सयोंजकों एवं सह-सयोंजकों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है ।
भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला सह-सयोंजक के पद पर सरज से कुलदीप, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में सराज से दौलत राम, महेश्वर सिंह, देवी सिंह, देवेन्द्र कुमार, द्रंग से रूप सिंह, हरवंश कुमार, अनुराग कौण्डल, तनु, मण्डी सदर से कुलभूषण वर्मा धीरज शर्मा, करण शर्मा, बल्ह से संजय वर्मा, नीतिज शर्मा, मनोज वर्मा, विशाल, जोगिन्दर नगर से सुदर्शन बरवाल, सचिन राणा, अनिल कुमार एवं प्रताप सिंह को सोशल मीडिया विभाग का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है ।
मण्डल सयोंजक के पद पर मंडी सदर से भरत वर्मा (नेक राम), जोगिन्दर नगर से विनोद कुमार, द्रंग से अनिल जमवाल, सराज से वेदी राम एवं बल्ह से पवन कुमार को सोशल मीडिया विभाग का मण्डल सयोंजक नियुक्त किया गया है ।
मण्डल सह-सयोंजक के पद पर मंडी सदर से चमन लाल ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, जोगिन्दर नगर से साहिल ठाकुर, सुनील राणा, द्रंग से हरदेश कुमार, महेन्द्र पाल, सराज से मोहन लाल, गौरी शंकर एवं बल्ह से विनोद पटयाल, नरेश कुमार को सोशल मीडिया विभाग का मण्डल सह-सयोंजक नियुक्त किया गया है ।
भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला मंडी के जिला सयोंजक देवेन्द्र ने जिला सह-सयोंजक, जिला कार्यकारिणी सदस्यों, मण्डल सयोंजकों एवं सह-सयोंजकों को उनके नवदायित्व के लिए बधाई देते हुए कहा की यह सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी । भाजपा जिला मंडी जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा जी ने सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें