सुकेत मंच जवाहर पार्क में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा
सुकेत मंच जवाहर पार्क में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । मां शक्ति जन कल्याण समिति के प्रधान श्री अमित शर्मा ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा , दशहरा उत्सव 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सुकेत मंच जवाहर पार्क में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष रूप चंडीगढ़ से महामाई की भव्य मूर्ति बनाई जा रही है और से बंगाल से पुजारी और ढोली महामाई की विधि विधान से पूजा करने आ रहे हैं और रात्रि कार्यक्रमों में सुंदर नगर और आसपास के स्कूल और कॉलेज के बच्चे शाम सात बजे से रात दस बजे तक महामाई के दरबार में उनका गुणगान करेंगे जो इस प्रकार है
दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव संस्कृति कार्यक्रम का कार्यक्रम
*20/10*
टाइनी आइलैंड प्ले स्कूल, मदर्स आर्म स्कूल, स्प्रिंगफील्ड स्कूल और डीएवी स्कूल
*21/10*
कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल, पैराडाइज़ स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, फ़ीट ऑफ़ फ़ायर डांस अकादमी और ऐस डांस अकादमी
*22/10*
शीतल पब्लिक स्कूल, किड्ज़ जोन प्ले स्कूल, मॉडर्न हाई टेक स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, कथक रॉकर्स डांस अकादमी
*23/10*
विश्व भारती स्कूल, एंजल्स पब्लिक स्कूल, ड्रीम टू फ्लाई डांस अकादमी, ड्रीम्स कॉलेज
उन्होंने आगे बताया की रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के 40 फुट लंबे पुतले बनाने वाली टीम सहारनपुर से आ चुकी है और पुतले बनाने का काम जोरों से चल रहा है । इस बार महा अष्टमी की पूजा इतवार 22 अक्टूबर के दिन दोपहर 1:00 बजे की जाएगी और उसे दिन बंगाली समाज के द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है । इस बार दशहरे पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा जो अपने आप में भव्य होगा और यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे मेला ग्राउंड जवाहर पार्क में शुरू हो जाएगा 25 तारीख दोपहर 2:00 बजे महामाई की विसर्जन यात्रा के उपरांत यह कार्यक्रम संपन्न होगा उन्होंने सारी जनता से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर महामाई का आशीर्वाद जरूर ग्रहण करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें