फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 नवंबर 2023

प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की चम्बा के लिए तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार

 प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की चम्बा के लिए  तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार





आज हमें बताते हुए ख़ुशी महसूस हो रही है जिला  चम्बा के लिए  हमारी तीसरी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन सेवाएं देने के लिए तैयार है जिसका आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद मिंजर हॉस्पिटल सरोल में  पंचायत जन सेवा के लिए 24 घंटे के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी |  जिस से अस्थमा , हृदय रोग , चम्बाफेफड़ों का कैंसर , कोविड 19  व् सांस की तकलीफ  वाले मरीज़ो को फ़ायदा  मिलेगा | यह मशीने 24 घंटे के लिए निःशुल्क जरूरतमंद मरीज़ो को दी जाएगी और भरमौर में मशीन मुहैया करवाने के बाद जल्द ही अन्य तहसीलो चुराह , भटियात , डलहौज़ी , सलूणी और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने प्रेरणा संस्था को तीसरी  ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन लेने के लिए सहयोग के लिए  योगिंदर बगलवान जी, मिंजर हॉस्पिटल सरोल (अनूप चंदेल जी ) , प्रोफेसर नितिन व्यास जी शिमला  ,विवेक शर्मा जी , बाबा मेडिकोस ( कुशान महाजन जी )  व् आप सभी का आभार व् धन्यवाद किया है और आगे जन सहयोग से और भी स्वास्थ्य मशीने जिला चम्बा के लिए लाने का भरोसा दीया है |


इस मोके पर डॉ. राकेश वर्मा जी, कुशान महाजन जी  , डॉ शालिनी जी , डॉ अनूप , ॐ दत्त जी , इरशाद जी , मिनाक्षी , भुवनेश पूरी जी व् दीपक भाटिया जी विशेष तौर से मौजूद रहे |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें