फ़ॉलोअर

रविवार, 31 दिसंबर 2023

शातिरों ने घर में लगाई सेंध

 शातिरों ने घर में लगाई सेंध





हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो प्रमुख (प्रकाश चन्द शर्मा)-:जिला मंडी में पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत आने वाले सुका रियूर गांव में एक चोरी की वारदात पेश आई है, एक परिवार के घुस कर शातिर ने घर से उड़ाए लाखों रुपए के आभूषण व हजारों रूपए की नकदी लेकर फरार हो गए है।


पीड़िता सुमन शर्मा पत्नी बाल कृष्ण शर्मा डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मण्डी की रहने वाली इस महिला  ने इस चोरी की वारदात की शिकायत पुलिस चौकी रिवालसर में दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि शनिवार दोपहर के तकरीबन तीन बजे के समय वह अपने घर से पशुओं के लिए चारा लाने खेतों में गई थी। इतने में पीछे से चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और अलमारी से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण तथा 10 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी देव राज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें