फ़ॉलोअर

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

*विश्वविद्यालय में समरसता दिवस के उपलक्ष पर निकाली शोभा यात्रा :अभाविप* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया समरसता का संदेश: गौरव

*विश्वविद्यालय में समरसता दिवस के उपलक्ष पर निकाली शोभा यात्रा :अभाविप*


*नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया समरसता का संदेश: गौरव* 





*तिथि: 04/12/2023*



______________________________

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष गौरव ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों के साथ साथ समाज हित की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है।



इसी के तहत आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डॉ. भी आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो की स्वामी विवेकानंद चौंक से होते हुए पिंक पेटल चौंक तक रही जिसमे लगभग 73 छात्रों ने भाग लिया । शोभा यात्रा के माध्यम से विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को राष्ट्रीय भाव से जोड़ने का काम किया।


पिंक पेटल पर इकाई उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने वक्तव्य में भीम राव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताते हुए कहा की डॉ अंबेडकर ने उस समय की विपरीत परिस्थितियों में अनेक यातनाएं सहते हुए अपनी शिक्षा प्राप्त करते हुए। आजाद  भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं। विद्यालय की अंतिम पंक्ति में बैठ कर भी उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त करी और भारत के विद्वानों में  अपना नाम बनाया उनके ऐसे व्यक्तित्व से हमे अनेक शिक्षाएं प्राप्त होती हैं।


उसके बाद पिंक पेटल पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने नुकड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने बिगबोस की तर्ज पर एक कमरे में सभी जाति वर्ग के लोगो को रखा गया उसमे दर्शाया गया की उन सभी लोगो के साथ भारत माता भी उसी कमरे में रहती हैं। कमरे को भारत देश के रूप में समझा गया था फिर उस कमरे में सभी जाति धर्मो के लोगो को  लड़ते हुए दिखाया गया उनके लड़ने से भारत माता को कष्ट होते दर्शाया गया और अलग जाति के लोगो के लड़ने का लाभ  बाहरी अक्रांता उठाते हुए दिखाया जिस से भारत की एकता अखंडता  कमजोर होते दिखी। इस नाटक से कार्यकर्ताओं ने समाज को छुआछूत और  भेदभाव जैसी कुरीतियों को त्याग कर एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया । 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें