चैल चौक में प्राइमरी टीचर्स ने कलस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा *प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 की प्रदेश सरकार को दो टूक अधिसूचना जल्द वापिस ले सरकार, अन्यथा होगा कड़ा विरोध
चैल चौक में प्राइमरी टीचर्स ने कलस्टर सिस्टम के खिलाफ खोला मोर्चा
*प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 की प्रदेश सरकार को दो टूक अधिसूचना जल्द वापिस ले सरकार, अन्यथा होगा कड़ा विरोध*
नरेंद्र सिंह गोहर - प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षा ढांचे में बदलाव को लेकर चच्योट -2 के प्राथमिक शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ चच्योट -2 के अध्यक्ष चेतन सोनी, महासचिव चित्र ठाकुर तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेम सिंह ने कहा है कि कलस्टर सिस्टम से प्राइमरी स्कूलों के बच्चो को फायदा नहीं होने वाला है संघ का कहना कि अप्पर प्राइमरी के अध्यापक प्राथमिक व प्री प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नहीं है। प्राथमिक पाठशालाओं के पहले से ही जो कलस्टर की व्यवस्था बनी है उसमे अनावश्यक फेरबदल उचित नहीं है। सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों को विश्वास में लिए बगैर और संघ से बिना मंत्रणा किये जल्दबाजी में यह अधिसूचना जारी कर दी है जो कि सरासर गलत है। इसलिए संघ का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा के ढांचे को ध्वस्त करने वाले इस फरमान को वापिस लिया जाये, अन्यथा संघ को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें