शनिवार, 2 मार्च 2024

सुंदर नगर नेरचौक से मंडी तक शराब के ठेके सील। करोड़ों रुपए की लाइसेंस फीस चुकता नहीं कर पाई फर्म। अनंतराम वर्मा एंड कंपनी पर विभागीय कार्रवाई। आबकारी एवं कराधन विभाग ने डिफॉल्टर किया घोषित।

 सुंदर नगर नेरचौक से मंडी तक शराब के ठेके सील।


करोड़ों रुपए की लाइसेंस फीस चुकता नहीं कर पाई फर्म।


अनंतराम वर्मा एंड कंपनी पर विभागीय कार्रवाई।


आबकारी एवं कराधन विभाग ने डिफॉल्टर किया घोषित। 




मंडी।

सुंदर नगर से लेकर मंडी तक शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। अनंत राम वर्मा एंड कंपनी करोड़ों रुपए लाइसेंस फीस की कीमत चुकता न करने की सूरत में आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। सेंट्रल जोन मंडी के ज्वाइन कमिश्नर विवेक महाजन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और जारी किए गए पत्र के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि सुंदर नगर से लेकर नेरचौक और मंडी तक जहां पर भी शराब के ठेके उक्त फर्म को जारी किए गए शराब के ठेकों का संचालन करने वाले संचालकों की ओर से जनवरी माह की लाइसेंस की फीस विभाग को अदा नहीं की गई है। जिसकी कीमत 2 करोड़ 60 करोड़ रुपए के तकरीबन है और इसी तरह से फरवरी माह की भी  लाइसेंस फीस चुकता न करने की सूरत में विभाग ने अनंत राम वर्मा एंड कंपनी को डिफाल्टर घोषित करते हुए यह कार्रवाई अमल में लाई है और शराब के टेक को सील कर दिया गया है।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें