देवभूमि फॉउंडेशन ऊना को एम्बुलेंस खरीदने के लिए प्रयास संस्था ने भी दिया सहयोग
11000/- की सेवा भेज मरीजों के लिये दी एक छोटी सी सेवा
हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी समाजसेवी संस्थाये क्रियाशील है जो बिना किसी सरकारी अनुदान के आम लोगों के छोटे छोटे सहयोग से समाज के हर वर्ग के लाचार ,पीड़ित, बेसहारा बीमारों,गरीब विद्यार्थियों को उन के घर दुआर जाकर तुरन्त बिना किसी औपचारिकता में उलझाये हुए तुरंत बिना किसी भेदभाव के निष्काम सेवा प्रदान कर रही है।
ऊना जिला में देवभूमि फॉउंडेशन वर्षों से बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है। बात चाहे लाचार परिवारो को मासिक राशन देने की हो या गरीब परिवारों के बीमारों के इलाज और आपरेशन की हो या किसी के टूटे फूटे घर की मुरम्मत की हो या नया घर बंनाने की हो,गरीब विद्यार्थियो की पढ़ाई में आ रही अड़चन की हो,या मरीजों को कहीं अस्पताल या पी जी आई चंडीगड़ या अन्य जगह ले जाने की हो यह संस्था बढ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है ।
गरीब और साधनहीन मरीजों को समय समय पर उपचार के लिए ले जाने में आ रही मुश्किल जो देखते हुए देव भूमि फॉउंडेशन ऊना ने एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का निश्चय किया।
प्रयास फॉउंडेशन ने भी इस सेवा के लिए 11000 का सहयोग देव भूमि फॉउंडेशन ऊना को दिया है।
बताते चले शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर यह ऐम्बुलेंस कुछ भुगतान करके देवभूमि फॉउंडेशन ऊना ने खरीद ली है जिसका 3 लाख का भुगतान अभी बाकी है।
प्रयास संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा सभी इस कार्य में अपना थोड़ा थोड़ा सहयोग देकर जरूरतमंद मरीजों के लिए एक मसीहा की भूमिका निभा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें