फ़ॉलोअर

रविवार, 31 मार्च 2024

*23 अप्रैल को चुनावों में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग और राजनैतिक दलों को ज्ञापन सौंपेगी ज्ञान विज्ञान समिति*

 


*23 अप्रैल को चुनावों में नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए चुनाव आयोग और राजनैतिक दलों को ज्ञापन सौंपेगी ज्ञान विज्ञान समिति* 







नशे के खिलाफ अभियान की तैयारी को लेकर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय शिविर मंडी में संपन्न हुआ।

शिविर के अंतिम दिन अभिभावकों और अध्यापकों के बच्चों के साथ व्यवहार पर चर्चा की गई। इसके अलावा परामर्श और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। गुंजन संस्था से आये स्रोत व्यक्ति विजय कुमार ने परामर्श और बच्चों के प्रति समाज के व्यवहार को लेकर विस्तार में चर्चा की।

बैठक के अंतिम सत्र में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली सहित जिंदल विश्वविद्यालय के प्रो. इंदरनील, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव डॉ. ओम प्रकाश भुरेटा को भी ऑनलइन जोड़कर उनके सुझाव लिए गए।

समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के साथ संयुक्त अभियान पर भी योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति अप्रैल माह में दो क्षेत्रीय कार्यशालाएं आयोजित कि जाएंगी। जिनमें से एक सोलन और दूसरी मंडी में ही होगी। 

पुंडीर ने बताया कि 7 अप्रैल को जन स्वास्थ्य अभियान द्वारा तैयार स्वास्थ्य के अधिकार पर केंद्रित घोषणा पत्र को जारी किया जायेगा और शिमला में जन चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र भी शुरू किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि आम चुनावों के मद्देनज़र समिति सभी राजनैतिक दलों को नशे एवं स्वास्थ्य के अधिकार के मुद्दों पर अप्रैल माह में ज्ञापन सौंपेगी। 

23 अप्रैल विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें चुनावों में नशे के इस्तेमाल पर सख़्ती से कदम उठाने कि मांग की जाएगी।

31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से नशे को रोकने के लिए ज्ञापन दिये जायेंगे। 

पुंडीर ने कहा कि चुनाव के तुरंत बाद जून माह में स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक तथा विभिन्न संगठनों को शामिल करते हुए एक व्यापक मंच गठित किया जायेगा और राज्य से लेकर पंचायतों तक अधिवेशन किये जायेंगे।

समिति सितम्बर-अक्टूबर में जागरूकता के लिए कला जत्था निकाला जायेगा जिसका समापन 23 नवंबर को हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के स्थापना दिवस के दिन सांस्कृतिक समागम के रूप में जत्थे का समापन किया जायेगा।

राज्य कोषाध्यक्ष भीम सिंह ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें