फ़ॉलोअर

रविवार, 31 मार्च 2024

आईवी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ISRO में जा रचा इतिहास

 आईवी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने ISRO में जा रचा इतिहास




इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी इसरो ने युवा विज्ञान कार्यक्रम - 2024 के लिए छात्रों की सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी है।  राजधानी शिमला की छात्त्रा ने टेस्ट पास कर के अपना नाम दर्ज करवा कर शिमला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है ।


इस कार्यक्रम के तहत देश के 2 लाख से ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया था जिसके अंतर्गत इसरो ने पूरे देश से 350 चयनित छात्रों के नाम और विवरण की सूची जारी की है। 

 इस सूची में अंतरा ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है।


अंतरा ठाकुर  शिमला के एक निजी स्कूल Ivy International School की छात्रा हैं तथा नवी कक्षा में पढ़ती हैं।

अंतरा ठाकुर गेहरा गाँव से संबंध रखती है।

अंतरा ने इस सफलता का सर्य अपने दादा कश्मीर सिंह ठाकुर और परिवार वालो को दिया हे.

अंतर ने इस से पहले आर्मी स्कूल और नवोदय की परिक्षा भी पास की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें