सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*नेशनल मीडिया सैनिकों की न्युज दिखाने से क्यों करता है भेदभाव और परहेज- बालक राम शर्मा

 *नेशनल मीडिया सैनिकों की न्युज दिखाने से क्यों करता है भेदभाव और परहेज- बालक राम शर्मा




*बिलासपुर 15 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश प्रदेश के वेटरन्स अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर एक साल से ऊपर समय हो चुका है जेसीओ-जवान की मांगें  वन रैंक वन पेंशन और छठे व सातवें वेतन आयोग में त्रुटियों व फिटमैंट फैक्टर के अंतर और उसका सही इस्तेमाल न करके सैनिकों वेतन और पेंशन में जो अंतर आया जिससे देश प्रदेश के वेटरन्स नाराज होकर अपने जायज मांगों को लेकर केंद्र सरकार व रक्षा मंत्रालय से हर तरह अपनी आवाज पहुंचाने के लिए धरना-प्रदर्शन व हर लेवल पर ज्ञापन दिए परन्तु केन्द्र सरकार टस से मस नहीं हुई जुबाब देना दुर की बात परन्तु बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा ये देश प्रदेश के वेटरन्स का अपमान और तोहींन है परन्तु खबरों में भी कभी दिखने सुनने को नहीं मिला यानि नेशनल मीडिया ने केंद्र सरकार के साथ ताल से ताल मिलाकर कभी भी देश के वेटरन्स के धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जाने पर कोई कवरेज नहीं की और किसी भी नेशनल चैनल ने हाईलाइट करने कोशिश नहीं की यह समझ से परे है कि केन्द्र सरकार के दबाव में आकर सभी नेशनल चैनल ने कभी कोई तबज्व नहीं दी न ही कोई कवरेज दिया*।

        *वैटरन सैनिक समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे कहा है कि हमें हैरानगी की बात यह है कि देश के सैनिक देश की रक्षा सुरक्षा में ढाल बनकर खड़े रहने वालों के साथ ऐसा व्यवहार देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं क्योंकि देश के सैनिकों की आवाज को दबाना, अनसुना करना, वैलफेयर सम्बन्धित विषय को लेकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करना भविष्य को लेकर चिंता का विषय है और यहां तक की नेशनल मीडिया भी देश के सैनिकों से सौतेला व्यवहार कर रहा है नेशनल मीडिया को सैनिकों की न्युज कवरेज करने से क्यों परहेज करता है क्यों भेदभाव करने लगा है पाकिस्तान की महिला जो चार बच्चों की मां ने भारत में शादी रचा कर सबको हैरान कर दिया उसकी कवरेज के लिए नेशनल मीडिया दिन रात ख़बरें दिखाते रहे यहां तक घर से भी कवरेज करते थे परन्तु सैनिकों कवरेज के लिए नेशनल मीडिया खामोश होकर बैठ गया है या देश के वेटरन्स ने कौन सा ऐसा गुनाह कर दिया है की नेशनल मीडिया नाराज होकर देश के सैनिकों की आवाज को न किसी टीवी चैनल  पर दिखाते न कोई कवरेज करते इस राज का पता नहीं चल सका क्यों भेदभाव किया जा रहा है परन्तु इतना सोच लो जो तुम चीख चीख कर टीवी चैनल पर बोलते हो वह देश के सैनिकों के सिर पर बोलते है जो देश का रक्षा कवच बनकर दीवार बनकर रक्षा के लिए दिन रात बाॅडर पर खेड़े रहते हैं यहां तक अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शहादत पाते हैं शहादत पर दिखावे की न्युज देते हैं सिर्फ व सिर्फ दिखावा है अपने आप की प्रमोशन के लिए ये सब करते हैं कृपया देश के सैनिकों के साथ सौतेला व्यवहार न करें सैनिकों की अनदेखी न करें यह देश के भविष्य के लिए गलत सिद्ध हो सकती है गंभीरतापूर्वक चिंतन मंथन करें*   *जयहिंद*






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.