*युसीसी (युनिफार्म सिविल कोड)कानून देश में लाना गलत देश की जनता की सोच में संदेहास्पद और सिर्फ बोटबैंक बनाना उद्देश्य- बालक राम शर्मा*
*युसीसी (युनिफार्म सिविल कोड)कानून देश में लाना गलत देश की जनता की सोच में संदेहास्पद और सिर्फ बोटबैंक बनाना उद्देश्य- बालक राम शर्मा*
बिलासपुर-शशी कौंडल/ हिन्द घोष टाईम्स
*बिलासपुर 13 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जो कानून देश में थोपने जा रहे है ये युसीसी (यूनीफॉर्म सिविल कोड) देश में लाया जा रहा है ये कानून देश की जनता से सरासर धोख़ा और अन्याय है क्योंकि अपने देश के लोगों को व युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं देश के युवा प्राइवेट सेक्टर में धक्के खा रहे हैं उनको सही तरिके से रोजगार नहीं दे पा रहे केन्द्र सरकार बाहर के देशों के लोंगों को भारत देश का स्थाई नागरिक बनाने पर जोर दे रही है जिसका मुख्य उद्देश्य बोटबैंक तैयार करना अपना बोटबैंक पक्का करने के उद्देश्य से इस कानून को अहमियत दी जा रही है इस कानून से देश के 75% लोग संदेहास्पद और नाराज हैं आने वाले समय में देश के भविष्य से खिलवाड़ और धोख़ा है*
*समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे बताया कि करोनाकाल से पहले सेना के लिए भर्ती की गई थी और करोनाकाल में वह भर्ती पर रोक लगा दी और बाद में कैंसल कर दिया जिससे देश प्रदेश के 1 लाख 50 हजार युवा सेना की राह देख रहे थे परन्तु उन डेढ लाख युवा आज भी देश प्रदेश में अपने हक़ व रोजगार के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और इसमें 10 से 12 हजार युवा हिमाचल के हैं परन्तु केन्द्र सरकार ने युवाओं से ऐसा छल किया कि नई अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर बनाकर देश के सैनिक बनाने के पर बहुत दबाव से अग्निवीर की भर्ती की जा रही है उन भर्ती हुए युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया बहुत बड़ा अन्याय और धोख़ा है अग्निवीर सैनिक बनाने से देश की रक्षा सुरक्षा को कमज़ोर करना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है हम अग्निपथ पथ योजना से अग्निवीर बनाने की योजना को तुरंत रोकने की मांग करते हैं देश की रक्षा सुरक्षा को कमज़ोर होते नहीं देख सकते क्योंकि बाहरी सुरक्षा से देश कमज़ोर करना हम अपने देश के भविष्य के लिए अंधकारमय नहीं होने देंगें दुसरा पोईंट कि इवीएम से बोटिंग करवाना देश में लोकतंत्र की हत्या है इवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान को भी जारी रखा जाएगा हम माननीय सुप्रीमकोर्ट की बैंच से बिनम्र अपील करते हैं देश में बैल्ट पेपर से चुनाव करवाये जायें ताकि दुध का दुधऔर पानी का पानी साफ दिखाई दे देश प्रदेश में साफ सुथरी राजनीती से देश की जनता का विश्वास बना रहे सुप्रीम कोर्ट ही देश की आम जनता का विश्वास और आधार है* जयहिंद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें