फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 मार्च 2024

राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया

राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया






कुठेडा़ हमीरपुर 30 मार्च (रांगडा़ जी  जिला हमीरपुर के विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के भारतीय जनता पार्टी ने सैक्टर टौंणीदेवी व कुठेडा़ में त्रिदेव,ग्राम केन्द्र अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों कर्मठ कार्यकर्ताओं ने टौंणीदेवी मन्दिर और बंजरग वली मन्दिर परिसर कुठेडा़ में भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर बिक्रम राणा की अध्यक्षता में हुई !  जिसमें सुजानपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार एवं मुख्यअतिथि श्री राजेन्द्र राणा ने औपचारिक परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया ओर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी ! त्रिदेव,ग्राम केन्द्र अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों सभी सामूहिक चित्रण में !!









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें