देवता मेले और हार पर रवाना होंगे जय श्री सत् बाड़ा देव नालनी सुकेत रियासत के प्रसिद्ध जय श्री सतवाडा देव नालनी प्राचीन देवी देवता मेले में भाग लेने तथा इससे पहले हार पर रवाना होंगे।
देवता मेले और हार पर रवाना होंगे जय श्री सत् बाड़ा देव नालनी
सुकेत रियासत के प्रसिद्ध जय श्री सतवाडा देव नालनी प्राचीन देवी देवता मेले में भाग लेने तथा इससे पहले हार पर रवाना होंगे।
जय श्री सतवाडा देव के गुर तारा चन्द, पुजारी हेम राज, प्रधान भूप सिंह, नन्द लाल, सुरेश शर्मा, राजू, रूप लाल, किशोरी और रमेश ने कहा कि श्री सत बाड़ा देव जी अपने रथ छत्तर के साथ अपनी हार व मेले को 4 अप्रैल को अपनी कोठी से लाव लश्कर के साथ रवाना हो रहे हैं। उन्होंने देव यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देव रथ सर्व प्रथम चयूहणी नालनी, छज्वार, बोबर से सरौनी और टाली होते हुए सलापड पहुंच रहे है, इसके उपरांत देव रथ चाम्वा, जडोल और वायला तथा तलसाई में पहुंचेंगे। वहीं 13 अप्रैल को देव मेले में शामिल होने के लिए सुंदर नगर मेले में पहुंचेगे। उन्होंने उक्त इलाकों के श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि जिस किसी को भी देवता अपने घर आमंत्रित करने हों अर्थात धाम भेंट करनी है, तो श्री सतवाड़ा देव मन्दिर में पहुंच कर के देवता कमेटी से मिल सकते है। ताकि समय पूर्व कार्यक्रम निर्धारित किया जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें