वार्षिक परितोषिक में नवाजे गए होनहार......
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा, निदेशक आई. आई. टी. मंडी ने शिरकत की जिनका अभिनंदन प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार व समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग, सी एस सी ए अध्यक्ष अक्षिता राणा व अन्य ने किया । महाविद्यालय की और से मुख्य अतिथि की प्राचार्य की ओर से शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह का आरम्भ वन्देमातरम व सरस्वती वंदना से किया गया । मुख्य अतिथि का विधिवत अभिनंदन अक्षिता राणा ने द्वारा किया गया जिसके उपरांत प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार ने सत्र 2023-24 की वार्षिक गतिविधियों (जिनमें शैक्षणिक, खेल, कला, एन सी सी, एन एस, एस )का परिचय मुख्य अतिथि से करवाया ।
महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अलग अलग संकायों में हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय शिमला की मेरिट सूची में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया जिनमें चंचल चौधरी बी सी ए, सुधांशु चंदेल बी पी एड, मीनाक्षी कुमारी बी पी ईने पहला,ज्योति शर्मा बी पी ई,ने विश्वविद्यालय में दूसरा, नवीन ढिंधवान बी पी ई,प्रियंका शर्मा एम एससी रसायन विज्ञान व भारती बी एससी ने तीसरा, आरती एम एससी जीव विज्ञान, दीक्षा कुमारी बी एससी ने छठा और पारुल शर्मा एम. एससी रसायन विज्ञान व हिमानी बी एस सी नॉन मेडिकल में दसवां स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर संगीत विभाग की प्राध्यपिका विनती चाब्बा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मनीष द्वारा कथक नृत्य के माध्यम से दुर्गा स्तुति मनमोहक प्रस्तुति दी गई,दीक्षित कश्यप द्वारा मधुर बांसुरी की धुन ने समां बांधा, कर्ण व अन्य ने समूहगान प्रस्तुत किया,कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पहाड़ी नाटी पर सभागार में उपस्थित समस्त दर्शक झूमने पर विवश हो गए,अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने विज्ञान, अध्यात्म, मन की अवधारणा को सही रूप से समझने का प्रयास करने व युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग कर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी ।
पुरुस्कार प्राप्त करने वालों में शैक्षणिक वर्ग में सान्या, सुनिधि भारद्वाज, मीनल, बबिता, मुनीश, स्वाति, पल्ल्वी, प्रतीक्षा, दीपिका, हेमराज, मनीषा,यशपाल राणा, चैतन्या, रागिता, सुषमा स्वराज, भारती, शालिनी ठाकुर, रिया कुमारी, पुनीत, रिया,प्रेरणा, दीक्षा, ईशा,आकृति,चिक्षिता, आकांक्षा,दिव्यांश,आंचल सलवानी, मनीष पराशर,आलिया नाज़, दीपशिखा सेन,सक्षम,जसकिरन, बालकिरन,अदित,वैभव शर्मा, मृदुल ने पुरुस्कार पाया, जबकि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम ठुकराल, स्वीटी, अवन्तिका, मोनिका, शिवांग, प्रियांशु, ध्रुव, आकाश, जागृति, दिशा, कर्ण, विश्वजीत,भूमिका, मुस्कान, मन्नत, रितिका,अमित. रघु, लक्ष्य, अभिलाषा, काजल, दिव्या, भानु ने, जबकि एन एस एस और एन सी सी में भारती, अनामिका, खुशबू, घनश्याम, हितेश, कर्ण, अविनाश, गुलशन, बबिता, पूजा, प्रियंका, हर्षित, लता,पार्थ पंडित, रोहित ठाकुर, कशिश शर्मा, सिमरन,कोमल, रेखा, मोहित, शैलजा, गौरव, प्रियांशु को पुरुस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर डॉ अजय कपूर, डॉ विवेक वैद्य,प्रो विपन कपूर, श्री नरेश वर्मा, श्री अनिल गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें