फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 मार्च 2024

सुकेत रियासत के अंतिम राजा डॉ हरिसेन के निधन पर एनएसयूआई ने जताया दुख

 सुकेत रियासत के अंतिम राजा डॉ हरिसेन के निधन पर एनएसयूआई ने जताया दुख



यादविन्द्र कुमार सुंदरनगर । सुकेत रियासत के अंतिम राजा और महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरिसेन जी का शनिवार को निधन हो गया । जैसे ही उनके निधन का समाचार प्राप्त हुआ , समस्त सुंदरनगर के शोक की लहर दौड़ गई । 


उनके निधन पर महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे कर दुःख प्रकट किया । एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि उनका जाना एमएलएसएम कॉलेज परिवार , विद्यार्थियों व कॉलेज से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर रियासत के विकास और एमएलएसएम कॉलेज की स्थापना में उनका योगदान अविस्मरणीय है , जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।


इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष अनित जसवाल , सचिव भवानी , कुंवर , हर्ष , जुबैर , साहिल , वर्षा , पूजा , दिव्या , मोनिका , सारिका व अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें