फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 मार्च 2024

अंबेडकर जयंती थुनाग में धूम धाम से मनाई जाएगी , चैल चौक में समिति के चुनाव संपन्न

 अंबेडकर  जयंती थुनाग में धूम धाम से  मनाई जाएगी ,

चैल चौक में समिति के चुनाव संपन्न




गोहर(राकेश) आज अनुसूचित जाति जन जाति वर्ग विशाल  सुधार सभा शाखा चच्योट की बैठक तहसील प्रधान श्याम चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू राम एवम महामंत्री दिनेश प्रेमी व जिला मिडिया प्रभारी राकेश कुमार व  तहसील के सभी सदस्य और चेल चौक पंचायत के सदस्य मौजूद रहे और चेल चौक पंचायत की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे प्रधान मस्त राम ,सचिव अमरसिंह,कोषाध्यक्ष देश राज,को चुना गया ।।

बैठक में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के बारे विस्तार से चर्चा की गई ।।

तहसील चच्योट स्तरीय सचिव  चुनी लाल, कर्म सिंह,राम सिंह, लच्छी राम,रमेश कुमार,पूर्ण चंद,संत राम,रूप लाल,ईश्वर दास, कातकू राम,बसाखू राम,हंस राज, टेक चंद,इत्यादि ने बैठक में भाग लिया ।।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें