हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित
Bhk news Himachal ललित चौहान
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित किया गया उसके उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि बतौर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, जी रहे। इस मौके पर अध्यक्ष जी ने लोगो को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया। जैसे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, एडुकेशन लोन, स्वयं सहायता समूह लोन, इत्यादि । इसी के साथ साथ उन्हीने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, भारतीय जीवन बीमा , केयर हेल्थ, PNB मेट लाइफ, के बारे में भी जरकारी साझा की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनुराग जोशी जी ने भी लोगो को बैंक की मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग से अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में सात ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे । इन सभी ग्राम प्रधानों ने बैंक के प्रबंधक जी को द्रग में ATM मशीन लगाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर 100 से अधिक लोगो ने भाग लिया तथा चौबीस लाख के लोन भी स्वीकृत किये गए । शाखा के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह, सहायक प्रबंधक श्री सुनील कुमार जायसवाल, कार्यालय सहायक श्री धीरज जी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें