*एबीवीपी ने यूजी परीक्षाएं जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन।* *जल्द से जल्द यूजी परीक्षाएं करवाए एस.पी.यू : एबीवीपी
*एबीवीपी ने यूजी परीक्षाएं जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन।*
*जल्द से जल्द यूजी परीक्षाएं करवाए एस.पी.यू : एबीवीपी*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इकाई* द्वारा यूजी की परीक्षाओं को जल्द से जल्द करवाने हेतु परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। बता दे की एचपीयू ने अपनी यूजी परीक्षाएं शुरू कर दी है परंतु अभी तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है ऐसे में छात्रों के बीच एक गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है कि उनकी परीक्षाएं कब करवाई जाएगी।
विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक से ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि यूजी की परीक्षाओं को जल्द से जल्द करवाया जाए और यूजी रिपेयर के परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित किए जाएं। विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा नियंत्रक से पीजी प्रवेश परीक्षा को एच.पी.यू से पूर्व करवाने हेतु भी मांग रखी।
परीक्षा नियंत्रक ने कार्यकर्ताओं से कहा एस.पी.यू यूजी परीक्षाएं संभतः मई माह से शुरू करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एस.पी.यू परीक्षा विभाग में स्टाफ की भारी कमी के कारण परीक्षाओं में काफी देरी हो रही है।
इकाई अध्यक्ष *हर्षित मिन्हास* ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यूजी के छात्र परीक्षा शेड्यूल ना आने के कारण काफी चिंतित हैं ऐसे में अगर यूजी परीक्षाएं देरी से होती हैं तो परिमाण आने में भी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वि.वि. को अपनी पीजी प्रवेश परीक्षा एचपीयू से पूर्व करवा कर एक मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग रखी की एस.पी.यू में जल्द से जल्द भर्तियां करवाए ताकि विश्वविद्यालय सुचारू रूप में कार्य कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें