*सराज विधानसभा के सवर्ण समाज के योगदान को दरकिनार करना पूर्व मुख्यमंत्री जय राम को पड़ेगा महंगा-तुलेश कुमार ठाकुर*
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जय राम द्वारा एक टिपण्णी दी गई।जिसके चलते पूरे सराज क्षेत्र की सियासी गर्माहट बहुत तेज हो गई है।जय राम जी द्वारा कहा गया कि मुझे जो सराज विधानसभा क्षेत्र से 6बार चुना गया है यह अनुसूचित जाति के बल पर संभव हो पाया है और मेरे मुख्यमंत्री बनने का श्रेय भी अनुसूचित जाति की एकजुटता को जाता है।
इसी बयान की कड़ी आलोचना करते हुए राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी युवा मोर्चा जिला मंडी के अध्यक्ष तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा कहा गया कि - पूर्व मुख्यमंत्री सवर्ण समाज के दिन रात कड़ी मेहनत किए हुए योगदान को अनुसूचित जाति के सम्मेलन में पूरी तरह भूल गए।उन्होंने सवर्ण समाज के बीजेपी कार्यकर्ताओं व वोटरों को मात्र दरी उठाने व झाड़ू पोछा मारने तक सीमित रखा है।खुद एक ठाकुर होकर सवर्ण समाज के योगदान को भूल गए और रही बात सवर्ण समाज के प्रति बात करने की वह तो खैर दूर की बात है।
उनका कहना है कि इस सार्वजनिक अभद्र टिप्पणी का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को आगे के सभी चुनावों में देखने को मिलेगा।सवर्ण समाज अब अपने अधिकारों के लिए लड़ रही विचार धारा का समर्थन खुलकर करेगा।
उन्होंने सवर्ण समाज से भी आग्रह किया है कि अगर उनके अंदर का स्वाभिमान अगर जिंदा हो तो ऐसे नेताओं व ऐसी विचारधारा का पूर्ण बहिष्कार करें जो आपको केवल उपयोग की वस्तु समझते हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें