फ़ॉलोअर

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

सिरडा खेलो इंडिया सेंटर (गर्ल्स ) से कबड्डी प्रशिक्षु ने l 33वें सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में लिया भाग

 सिरडा खेलो इंडिया सेंटर (गर्ल्स ) से कबड्डी प्रशिक्षु ने l 33वें सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में लिया भाग





33 वें सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप जो कि बिहार के पटना में दिनांक 31.03.2024 से  03.04.2024 तक आयोजित कि गई इसमें सिरडा खेलो इंडिया सेंटर कबड्डी ( गर्ल्स) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही दीक्षा जम्वाल सुपुत्री कश्मीर सिंह जम्वाल निवासी गावं कांगरू तहसील बल्ह जिला मंडी के रहने वाली प्रशिक्षु का चयन बतौर खिलाडी हुआ था। जिसमे उसने हिमाचल प्रदेश कि टीम से डिफेंस (राइट कार्नर) खिलाडी रही तथा टीम को आगे ले जाने में अपना महतवपूर्ण योगदान दिया । प्रशिक्षु के नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में चयन से उसके गृह जिले में हर्षोउल्लास का माहौल है । तथा प्रशिक्षु कि गृह वापिस पर सिरडा खेलो इंडिया सेंटर के चेयरमैन इंजीनियर निका राम, प्रिंसिपल सिरड़ा पॉलीटेक्निक पुनम चौधरी तथा सिरडा खेलो इंडिया सेंटर कोच के द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें