ए एस पी चम्बा अभिमन्यु वर्मा के साथ फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर की "युवा के भविष्य" पर खास चर्चा।
अभी हाल ही में रामपुर बुशहर के दौरे पर आए एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा के साथ फिटनेस यूट्यूबर राणा द वाइपर उर्फ़ कमल कांत राणा ने युवाओं के भविष्य संबंधी काफ़ी विषयों पर चर्चा की। राणा ने बताया कि ए एस पी साहब एकमात्र एक ऐसे पुलिस अधिकारी है जो कि अपने व्यस्त जीवन में से भी लोगों के लिए,समाज व युवा के लिए इतना समय निकालते है।
यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे कि उन्होंने काफ़ी सारे सवाल किए। हिमाचल में आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के लिए बताया कि सभी को एक लक्ष्य बनाना पड़ेगा। और उस लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी फिर चाहे परीक्षा हिमाचल की हो या यूपीएससी की। साथ ही साथ राणा ने रामपुर बुशहर में बढ़ते हुए नशे पर भी सवाल किया । उन्होंने बताया कि यह लड़ाई एक व्यक्तिगत विशेष की नहीं है। सभी को इसके लिए आगे आना पड़ेगा तभी समाज में बदलाव हो सकता है।
आज के युवा मानसिकता देखनी होगी परखनी पड़ेगी। और इसके साथ-साथ सभी अभिभावकों से भी विनम्र निवेदन है कि अपने-अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें। उनकी हर एक गतिविधि पर ध्यान दें। कि उनका बच्चा क्या करता है कितना समय कहां व्यतीत कर रहा है। कहीं यदि गलत दिशा में जा रहा है तो उसे समय पर डांटे। अन्यथा वह समस्या एक गंभीर समस्या बन जाएगी।
फिटनेस को लेकर भी उन्होंने बताया कि हमें किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में अपना समय जरूर व्यतीत करना चाहिए वह कुछ भी हो सकता है जिससे कि हम मानसिक तौर पर भी फिट रह सकते हैं वह शारीरिकताओं से भी स्वस्थ रहेंगे। राणा ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने लिए समय जरूर देना चाहिए खासकर प्रकृति के बीच में जाकर सांसे हर दिन अवश्य लेनी चाहिए। और एक संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें