फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 मई 2024

विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: अंकुश वर्मा* *नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के कार्ड पकड़ कर लोगो को वोट के प्रति किया जागरूक*






विद्यार्थी परिषद ने ठाना है शत प्रतिशत मतदान करवाना है: अंकुश वर्मा*


*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के कार्ड पकड़ कर लोगो को वोट के प्रति किया जागरूक*







अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिमला जिला के महानगर  मंत्री अंकुश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ साथ समाज हित में काम करती आ रही है इसी संदर्भ में इस बैठक में  लोकसभा चुनावों को लेकर विद्यार्थी परिषद का योगदान किस तरह से समाज में रहने वाला है इसके बारे में भी चर्चा की गई।

*नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट* के माध्यम से वोटिंग के लिए जागरूक किए लोग |


उन्होंने कहा कि युवाओं को  लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वह शत प्रतिशत  मतदान करने को प्रेरित करने के लिए उनके बीच जाकर उनको मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक करने का फैसला भी लिया गया। प्रदेश भर में अधिकतर संख्या पहली बार मतदान करने वाले छात्र छात्राओं की भी रहेगी ।  शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे की *" रन फॉर वोट"*

*"प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के सम्मेलन"* *"20 लाख पर्चा वितरण"*  *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे प्रदेश में मतदान के लिए जागरुकता अभियान"* चलाने जा रही है जिससे की हिमाचल में शत प्रतिशत मतदान हो सके तथा इसमें युवा अपनी वोट के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सके |


विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनाने के लिए छोटी-छोटी बैठके कर के मतदान के लिए जागरूक करना है  ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में भी जागरूकता आए और वे सभी मतदान करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान हो पाए। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें