पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रिवालसर से मिले डोह गांव वासी
रिवालसर अजय सूर्या :- ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के वार्ड डोह गांव के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल जल शक्ति विभाग सहायक अभियंता रिवालसर प्रकाश वर्मा से डोह गांव में पानी की समस्या को लेकर मिले। लोगों का कहना हैं कि जो डोह मे पानी सोर्स है उसके इर्द गिर्द जो खाली जगह है जिससे बारिस होने पर सारा वारीस का पानी सोरस के अन्दर चला जाता है। तत्पश्चात वह पानी टेंक में चला जाता है। जिससे टेंक में जो पानी लीकट किया होता है यह उसे भी खराव कर देता है। जिससे डोह गाव में बसे 80 परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारे सोरस की प्रोटेक्सन के लिए वाऊकिं वाल लगा लगवाई जाए ताकि टेंक के अंदर गंदा पानी ना जा सके और गांव वासियों को साफ पानी पिने को मिले।विभाग जैसा उचित समझे वैसा करें हमे गन्दे पानी से निजात दिलाई जाए। जल शक्ति विभाग सहायक अभियंता प्रकाश वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी इस समस्या का जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा।|

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें