*भारतीय जवान किसान पार्टी को हिमाचल प्रदेश पूर्व अर्द्धसैनिक वल के संगठनों ने किया पुर्ण समर्थन का ऐलान- पूर्व डीआईजी वीके शर्मा*
*बिलासपुर 24 भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जवान किसान पार्टी जो जवानों व किसानों की पार्टी है क्योंकि जवान किसानों के बेटे हैं और किसानों के बेटे व आम परिवार सहित ही सैना में अपनी सेवा देते आये हैं और आगे भी देते रहेंगे परन्तु देश प्रदेश की सरकारें सैनिकों व अर्धसैनिक वलों सेवानिवृत्त अर्धसैनिक वल जवानों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया न ही उनकी मांगों को जानबूझ कर अनसुना कर देते है आज देश प्रदेश से वैटरन सैनिक सेवानिवृत्त अर्धसैनिक वलों ने अपनी मांगों के लेकर अपनों संगठनों के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन दिए और मांगें न सुनने पर धरना-प्रदर्शन भी किए परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण देश प्रदेश के वैटरन सैनिकों ने मजबूरीवश राजनैतिक रास्ता अख्तियार किया यह केंद्र सरकार के हठीले अड़ियल रवैए के व्यवहार से राजनैतिक रास्ता अख्तियार करने को मजबूर किया ताकि हमारे जवान अर्धसैनिक वल व किसान अपनी बात व मांगों के लिए संसद के पटल पर रखी जा सके*
*राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने आगे बताया कि अब हमारे देश प्रदेश के पुर्व अर्धसैनिक वल सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्होंने अपनी मांगों के बहुत अधिक प्रयास किये परन्तु केन्द्र सरकार ने कोई तबज्व नहीं दी अब सेवानिवृत्त अर्धसैनिक वल संगठन के पदाधिकारीगणों ने भारतीय जवान किसान पार्टी का पुर्ण समर्थन का ऐलान कर दिया है हमारे हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत्त अर्धसैनिक वल के जनमोर्चा हिम राज्य में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य पूर्व अर्धसैनिक कर्मी कल्याण संघ का पूर्ण समर्थन करता है जनमोर्चा सभी पैरामिलिट्री जिला अध्यक्षों और राज्य निकाय अध्यक्ष पूर्व डीआइजी वीके शर्मा, मुख्य संरक्षक एमएल ठाकुर, सचिव सरवन सिंह, जनरल सेक्रेटरी वीर सिंह वर्मा, एसआर उपाध्यक्ष नंद लाल नेहरू और राज्य के परामर्श से पूर्व पैरामिलिट्री कर्मियों के अधिकारों के लिए लड़ेगा प्रवक्ता मनबीर कटोच ने अपने वक्तव्य से सहयोग व समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। जयहिंद*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें