जिवानाला में मनाया वन महोत्सब
-शिव शक्ति युवक मंडल घाटसेरी के सौजन्य से रोप 230 पौधे
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क वन परिक्षेत्र जीवनाला में वन महोत्सव मंगलवार को मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत रैला 2 के प्रधान श्री जोगेंद्र सोनी शामिल रहे। प्रधान जोगिंदर सोनी ने इस अवसर पर देवदार का पौधा रोपित किया। प्रधान जोगिंद्र सोनी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश पँचायत जनप्रतिनिधि व वन विभाग जिवानाला रेज में वन हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये कृतसंकल्प है ।तथा इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने वन विस्तार योजना आरम्भ की है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश वन क्षेत्र में विस्तार कर हरित क्षेत्र को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सामाजिक सहभागिता अति आवश्यक है। इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सी विक्रम सिंह ने बताया है कि इस पौधारोपण के अभियान में तीन हेक्टेयर में 2400 पौधों का रोपण होना है जिसमें से मंगलवार को 230 पौधों का रोपण किया गया है वन परिक्षेत्र अधिकारी विक्रम सिंह ने पौधे को लगाने का सही तरीका व पौधारोपण के महत्व के बारे में उपस्थित स्थानीय महिला मंडल व युवक मंडल को विस्तार पूर्वक समझाया है वहीं उन्होंने सभी महिला मंडल युवक मंडल स्वयं सहायता समूह को इस पौधारोपण में अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह किया है ! उन्होंने लोगों से जन्मदिन के अवसर पर एक बूटा लगाने का आग्रह किया है। ताकि उम्र इसकी याद बनी रहे उन्होंने कहा कि जिवानाला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर वन खंड अधिकारी नोक सिंह वरिष्ठ वनरक्षक उषा ठाकुर, राकेश कुमार, वनरक्षक निशांत नेगी, विजेंद्र कुमार, मंजूवाला, बॉबी शर्मा, बीसीए ग्रुप ऑर्गेनाइजेशन लीला देवी युबक मंडल घाटसेरी की तमाम युवाओं ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें