*11बैच की अपनी जाहली हाजरी लगाने वाले भाटकीधार पंचायत के उप प्रधान पर 6महीने बीतने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं,शर्मनाक विषय - तुलेश कुमार ठाकुर*
*11बैच की अपनी जाहली हाजरी लगाने वाले भाटकीधार पंचायत के उप प्रधान पर 6महीने बीतने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं,शर्मनाक विषय - तुलेश कुमार ठाकुर*
पंचायतों में भ्रष्टाचार होना आम बात है लेकिन भ्रष्टाचार की हर सीमा को पार करने वाली ग्राम पंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान दिनेश कुमार द्वारा अपनी खुद की नरेगा व अदरहेड में 11बैच जाहली हाजरी के लगाए हुए हैं।जिसमें वार्ड पंच मोरू देवी की सहमति से यह काम हो पाया है।इस बात के पुख्ता प्रमाण विभाग को सौंपे गए और विभाग द्वारा जांच कमेटी अप्रैल मई माह में भेजी गई।जिसकी रिपोर्ट अभी तक विभाग द्वारा पेश नहीं की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि जब जांचकर्ता टीम पंचायत में आई तो सभी वार्ड पंचों और प्रधान एवम उप प्रधान द्वारा भी अपनी पुष्टि सहित बताया गया है कि उप प्रधान द्वारा काम में उपस्थित रहकर दिहाड़ियां लगाई गई।
अब एक प्रश्न उठता है कि विभाग रिपोर्ट पेश करने से हिचकिचा क्यों रहा है?दूसरा कि क्या कोई प्रधान व उप प्रधान नरेगा व अदर हेड स्कीम में काम कर सकता है या नहीं?तीसरा प्रश्न ग्रामसभा द्वारा और लोगों द्वारा उनको काम के मौके पर मौजूद न होने की बात क्या झूठ है?चौथा प्रश्न उप प्रधान स्वयं क्यों 15मार्च तक इस्तीफा देने जा रहा था?पांचवा प्रश्न उप प्रधान पिछले चार पांच महीनों से पंचायत में कार्य करने क्यों नहीं आता?
वहीं तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि विभाग व भ्रष्ट प्रतिनिधि आपस में मिले हुए हैं ये नहीं चाहते के उनका कोई सगा भ्रष्ट संबंधी टूटे या छूटे क्योंकि इतने बड़े पैमाने के भ्रष्टाचार में इन सभी पर आने वाले समय में गाज गिरने वाली है।उनके द्वारा विभाग को यह भी चेताया गया है कि अब भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह संघर्ष मात्र एक पंचायत तक सीमित नहीं रहने वाला है अब पूरे विकास खंड जंजैहली के संदर्भ में यह मुहिम चलाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें