"राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को दिव्यांगता पर किया जागरूक"
कुल्लू अजय सूर्या :- सांफिआ फाउंडेशन कुल्लू द्वारा आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान विद्यालय के छात्रों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिव्यांगता तथा युवा नेतृत्व पर जानकारी दी |
बीजू,कार्यक्रम प्रबंधक सांफिया फाउंडेशन ने पहले सत्र में सांफिआ फाउंडेशन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला वहीं फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने बाली तीन तरह की सेवाओं के बारे में जानकारी दी ।
दूसरे सत्र में आश बाल विकास केंद्र की समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर ने युवा स्वयंसेवियों को बताया कि सांफिआ फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में तीन तरह के विशेष कार्यक्रम चला रही है जिसमें अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम,थेरेपी ऑन व्हील्स एवं समावेशी कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।को साँफिया फाउंडेशन की सभी गतिविधियां कराई गई जिसका उद्देश्य उन्हें दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा |
श्री धर्म चंद,कार्यक्रम अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराईं नें आश बाल विकास द्वारा दी जाने बाली सेवाओं की सराहना की और कहा कि स्कूल प्रशासन आने बाले समय में दिव्यान्गता के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा,
उन्होंने कहा कि इस शिविर में 50 युवा स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जिस दौरान सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक विभिन्न तरह की गतिविधियों जैसे योगा,परेड,बौद्धिक सत्र,स्वच्छता अभियान आदि के माध्यम से स्वयंसेवियों को बेहतर राष्ट्र के निर्माण की गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा है।
"राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को दिव्यांगता पर किया जागरूक"
कुल्लू अजय सूर्या :- सांफिआ फाउंडेशन कुल्लू द्वारा आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान विद्यालय के छात्रों को विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिव्यांगता तथा युवा नेतृत्व पर जानकारी दी |
बीजू,कार्यक्रम प्रबंधक सांफिया फाउंडेशन ने पहले सत्र में सांफिआ फाउंडेशन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला वहीं फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में दी जाने बाली तीन तरह की सेवाओं के बारे में जानकारी दी ।
दूसरे सत्र में आश बाल विकास केंद्र की समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर ने युवा स्वयंसेवियों को बताया कि सांफिआ फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में तीन तरह के विशेष कार्यक्रम चला रही है जिसमें अर्ली इंटरवेंशन प्रोग्राम,थेरेपी ऑन व्हील्स एवं समावेशी कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्मिलित है ।को साँफिया फाउंडेशन की सभी गतिविधियां कराई गई जिसका उद्देश्य उन्हें दिव्यांगता का एहसास दिलाना रहा |
श्री धर्म चंद,कार्यक्रम अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटराईं नें आश बाल विकास द्वारा दी जाने बाली सेवाओं की सराहना की और कहा कि स्कूल प्रशासन आने बाले समय में दिव्यान्गता के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार रहेगा,
उन्होंने कहा कि इस शिविर में 50 युवा स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जिस दौरान सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक विभिन्न तरह की गतिविधियों जैसे योगा,परेड,बौद्धिक सत्र,स्वच्छता अभियान आदि के माध्यम से स्वयंसेवियों को बेहतर राष्ट्र के निर्माण की गतिविधियों के लिए तैयार किया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें