*हॉस्टलों में अवैध प्रवेश शीघ्र बंद किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद करेगी उग्र आंदोलन चीफ वार्डन को दी चेतावनी- अभाविप* *हॉस्टल की सड़के हों ठीक, स्ट्रीट लाइटें और कैमरा जल्द लगाएं जाए :अविनाश शर्मा*
*हॉस्टलों में अवैध प्रवेश शीघ्र बंद किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद करेगी उग्र आंदोलन चीफ वार्डन को दी चेतावनी- अभाविप*
*हॉस्टल की सड़के हों ठीक, स्ट्रीट लाइटें और कैमरा जल्द लगाएं जाए :अविनाश शर्मा*
*दिनांक* 25/07/2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इकाई मंत्री अविनाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हितों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करती आई है। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय इकाई ने मुख्य छत्रपाल का घेराव किया । जिसमें विद्यार्थी परिषद ने यह मांग रखी कि हॉस्टलों में अवैध प्रवेश को शीघ्र अति शीघ्र बंद किया जाए। बॉयस हॉस्टल के सभी फ्लोर मे कैमरा लगाए जाए क्योंकि आये दिन हॉस्टल मे आम छात्रों के साथ मारपीट और शराब पीकर शोर मचाने जैसी घटनाएं सामने आती रहती है, पिछले 1 साल म ही 3 आम छात्र घायल हुए है, और प्रशासन कैमरा न होने की वजह से एक्शन नही ले पाता है।
अविनाश ने बताया हॉस्टल की सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द हो, काफी समय से विद्यार्थी परिषद इस मांग को प्रशासन के सामने रखते हुए आया है मगर सड़क हालत अभी भी वैसी की वैसी है,
और तीसरी मांग हॉस्टल सड़क पर नई स्ट्रीट लाइटें (street lights) लगाई जाये, हम देखते है की विधार्थियों को अंधरे मे हॉस्टल जाना पड़ता और हॉस्टल की तरफ एक भी स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण छात्रों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। हॉस्टलों में पानी की अत्यंत कभी चली है विद्यार्थी परिषद ने घेराव के माध्यम से इस चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का हल किया जाए। हॉस्टलों में खाने के नाम पर इतना घटिया खाना विद्यार्थियों को खिलाया जा रहा है की दाल के नाम पर केवल अपनी ही उसमें मिलता है। खाने की गुणवत्ता में सुधार की भी मांग विद्यार्थी परिषद ने की है।
विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की यदि आने वाले समय में प्रशासन द्वारा छात्रों की इन मांगो को जल्द पुरा नही किया गया तो परिषद् प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करने से गुरहेज नहीं करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें