गुरुवार, 29 अगस्त 2024

17 लाख की साईबर ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफतार

 17 लाख की साईबर ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफतार




मंडी अजय सूर्या :- हिमाचल प्रदेश स्टेट सी आई डी के साईबर काईम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी में दिनांक 25.08.2023 को रूपये 17 लाख की आनलाईन धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया था । मुकदमा के अन्वेषण में पाया गया कि शिकायतकर्ता की फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी लडकी के साथ दोस्ती होती है तथा वह विदेशी लडकी शिकायतकर्ता से मिलने के लिए विदेश से भारत आना बताती है तथा अपने आप को दिल्ली में कस्टम आफिसर के द्वारा पकडे जाना बताती है। विदेशी लडकी ने शिकातकर्ता को बताया कि उसके पास बहुत सारी विदेशी करंसी है जिस कारण उसे कस्टम आफिसर ने पकड लिया है तथा उसे कस्टम चार्जिज अदा करने होंगे। जिस पर शिकायतकर्ता से कस्टम चार्जिज तथा अलग अलग विभिन्न प्रकार के चार्जिज के नाम पर 17 लाख रूपये की ठगी की गई। जिसमें मुकदमा उपरोक्त का अन्वेषण किया गया जिसमें पाया गया कि ठगी करने वाली कोई महिला नहीं बल्की एक नाईजिरीयन मुल का व्यक्ति है जिसने फेसबुक पर लडकी के नाम से जाली फेसबुक आई डी बनाई हुई थी तथा लोंगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था । साईबर काईम पुलिस थाना मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें, मु० आ० विकेश शामा, आ० हरीश नायक, आ० आशिष पठानिया व आ० चालक पुष्प राज को दिल्ली रवाना किया गया । साईबर काईम पुलिस स्टेशन मध्य खण्ड मण्डी की टीम द्वारा दिनांक 28.08.2024 को दिल्ली में दबीश दी गई व एक नाईजिरीयन मुल के व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया तथा 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। गिरफतार आरोपी से पुछताछ अमल में लाकर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें