गुरुवार, 29 अगस्त 2024

अप्रवासी मजदूर जल्द से जल्द करवा ले पंजीकरण - राकेश ठाकुर उर्फ टुरी राजपूत

 अप्रवासी मजदूर जल्द से जल्द करवा ले पंजीकरण - राकेश ठाकुर उर्फ टुरी राजपूत


 



रिवालसर अजय सूर्या  :- देव भूमि स्वर्ण संगठन बल्ह मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ़ टुरी राजपूत ने अपने प्रेस में जारी एक ब्यान में कहा कि रिवालसर क्षेत्र मे बाहर से आए हुए अप्रवासी मजदूर रहते हैं जिन में से कई मजदूर ऐसे हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण नहीं करवा रखा है। 



टुरी राजपूत ने इस बारे में नगर पंचायत रिवालसर, ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर, पुलिस प्रशासन, रिवालसर क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों से आग्रह किया है कि जल्द ही इन मजदूरों का पंजीकरण किया जाए। ये लोग रात को शराब पी कर आधी रात तक हुड़दंग करते रहते हैं जिससे वहां रहने बाले अन्य लोग परेशान होते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की दुकान में टेलरिंग का काम करता है। जो अप्रवासी होते हुए भी ग्राम पंचायत की दुकान में कैसे आया। यह एक चिंता का विषय है। इस मे बहुत से अप्रबासी मजदूर फेरी का काम करते हैं और गांव गांव घूमते हैं फिर चोरियों को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अप्रवासी अपना नाम बदल कर रहते हैं हमने खुद देखा है कि आधार कार्ड पर नाम कुछ और होता है और लोगों को अपना कुछ और ही नाम बताते हैं। बल्ह मंडलाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ़ टुरी राजपूत ने सभी पंचायतों से आग्रह किया है कि जल्द ही इनके पंजीकरण करबाए जाएं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें