बुधवार, 21 अगस्त 2024

राजकीय महाविद्यालय सैंज, कुल्लू की वूमेन सेल ने सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन

 राजकीय महाविद्यालय सैंज, कुल्लू की वूमेन सेल ने सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन









कुल्लू जिले के राजकीय महाविद्यालय  सैंज  के वूमेन सेल ने एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।



वर्कशॉप में मुख्य अतिथि कराटे सेल्फ डिफेंस एकेडमी कुल्लू के अध्यक्ष श्री हरीश शर्मा तथा उनके सहयोगी श्री चेतन जी ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने कहा, "आज के समय में महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहना आवश्यक है।"


इस वर्कशॉप में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और आत्मरक्षा के गुर सीखे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुजाता जी ने कहा, "हमारा उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा में सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें।"

। इस आयोजन से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहेंगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें