कलाक्षेत्र युवा मंडल ने मनाई लास्य गुरु श्री लच्छू महाराज जी की 123 जयंती l
कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा गुरु श्री लच्छू महाराज जी की 123 जयंती के अवसर पर नृत्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया l तत्पश्चात महाराज जी के ऊपर संगोष्ठी की गई l संगोष्ठी का संचालन हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष कत्थक स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी ने किया l उन्होंने बताया कि लखनऊ घराने के प्रसिद्ध कथक नर्तक श्री लच्छू महाराज जी का जन्म 1901 में हुआ था l आपका असली नाम बैजनाथ प्रसाद था l सभी लोग उन्हें प्यार से लच्छू पुकारा करते थे l लच्छू महाराज जी की प्रारंभिक शिक्षा महाराज बिंदादिन, कालका प्रसाद व अच्छन महाराज जी के द्वारा संपन्न हुई l उन्होंने 10 वर्ष की आयु से अपने नृत्य प्रदर्शन का प्रारंभ किया था l महाराज जी काल्पनिक कलाकार थे l उन्होंने प्राचीन परंपरा में नृत्य नाटिका का बखूबी निर्देशन किया , जिसमें मुख्य तौर पर भारतीय किसान, गांधी की अमर कथाएं, मद निषेध आदि प्रमुख हैं l महाराज जी धा त क थू गा परण राधा-कृष्ण छेड़छाड़ भाव के लिए भी प्रसिद्ध थे l उन्होंने भारतीय फ़िल्म जगत में मुगल-ई-आजम और पाक़ीज़ा में भी नृत्य निर्देशन दिया था l लखनऊ घराने की कृति को बढ़ाने में उनका अहम योगदान है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें