बल्ह के कुछ सरकारी कार्यालयों में भी गड़बड़ घोटालों के आरोप । यह भी है बिजिलेंस के रडार पर....
शनिवार को जल शक्ति विभाग मंडल कार्यलय बग्गी में उस समय हड़कंप मच गया जब डीएसपी विजिलेंस मंडी प्रियंक गुप्ता की अगुवाई में कुल सात सदस्यीय शिमला व मंडी की संयुक्त टीम ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में दबिश दी। प्रातः करीब11:00 बजे विजिलेंस की टीम कार्यालय में आई और सायं छह बजे तक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही। विजिलेंस की टीम ने जल शक्ति विभाग कार्यालय बग्गी में दबिश देकर टेंडर संबंधित रिकॉर्ड खंगाले तथा अपने कब्जे में लिए हैं। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यालय स्टाफ से भी जरूरी पूछताछ की गई। बता दें कि विजिलेंस को पिछले महीने सुंदर नगर के ठेकेदार के माध्यम से जल शक्ति विभाग मंडल कार्यालय बग्गी में टेंडर प्रक्रिया, कलपुर्जों तथा अन्य मशीनरी खरीद फरोख्त में भारी गड़बड़ घोटाले की शिकायत मिली थी। इसके बाद बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी कई आरोप जड़े थे।जिसकी शिकायत सरकार के पास भी गई थी। मीडिया में मामला उछला
इसकी जांच करने के लिए विजिलेंस ने यह कार्रवाई शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें