राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झगड़ियानीं में मुख्यातिथि डॉ पुष्पिंदर वर्मा अंडर 19 खेलों के उदघाटन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए !
कुठेडा़ हमीरपुर 02,अगस्त (रांगडा़ जी) आज दिनांक 02- 09 -2024 को स्वर्ण जयंती राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगडियाणी में खंड स्तरीय U-19 बाल खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी पृथ्वी चंद,प्रीतम पूर्व प्रधान , रमेश चंद कैप्टन बिहारी मदन लाल, करमचंद , धर्मचंद इंदौरिया, रोशन लाल, श्री राम अश्विनी कुमार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, सुनील कुमार हंसराज, राजेश कुमार, परसोत्तम चदं, दीपक भारद्वाज कैप्टन तिलक राज ,सुनील कुमार ,विजय कुमार, अमरनाथ , अश्विनी कुमार उपप्रधान, विजय कुमार, शंभू राम, अजय कुमार कांग्रेस सेवा संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
पाठशाला पहुंचने पर मुख्यअतिथि महोदय का स्वागत विद्यालय प्रशासन , जिला स्तरीय खेल प्रशासन ,स्कूल प्रबंधन समिति, बच्चों के अभिभावकों, खिलाड़ियों स्थानीय स्थानीय लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मुख्यअतिथि महोदय ने सरस्वती वंदना के बाद ज्योति दीप प्रज्वलित करके खेलों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रताप सिंह रणौत ने एडीपीओ राकेश कुमार, टूर्नामेंट समन्वयक श्री शंकर शर्मा , सह- समन्वयक प्रवीण पठानिया, रिकॉर्डर श्री सुनील कुमार , श्रीमती रीता शर्मा सएमसी प्रधान, समस्त एसएमसी सदस्यगण ,बच्चों के अभिभावकों व मार्केट कमेटी के प्रधान सदस्यगण , प्रधान ग्राम पंचायत सेर -बलौणी श्रीमती नीलम शर्मा, ग्राम पंचायत चंगर श्री अनिल कुमार, रिटायर PET श्री कश्मीर सिंह , सुरेश कुमार मेहता, जुगल किशोर अन्य स्थानीय गणमान्य लोग व विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य महोदय प्रताप सिंह रणौत व एडीपीओ राकेश कुमार ने मुख्यअतिथि को शाल, टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रशासन ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके उपरांत खिलाड़ियों ने मार्च पास करके मुख्यअतिथि को सलामी दी। पाठशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम को चार चांद लगाए मुख्यअतिथि ने इसकी सराहना की।
इस उपलक्ष पर प्रधानाचार्य महोदय ने अपने अभिवादन में
मुख्यअतिथि, डीएसएसएसए सभी पदाधिकारीयों , स्कूल प्रबंधन समिति, सदस्यों गणमान्य आगंतुकों, बच्चों के अभिभावकों ,खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को खेलों का छात्र जीवन में महत्व, खेलों से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां, रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। इस खंड स्तरीय U-19 बाल खेल कूद प्रतियोगिता में कुल 21 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 341 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे हैं । जिसमें तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी वॉलीबॉल बैडमिंटन खेलों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यअतिथि महोदय ने अपने भाषण में खिलाड़ियों को विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व , खेलों के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य , सभी प्रकार के नशें बुरी आदतों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने ,सरकार के द्वारा चलाई गई खेलों के संबंध में नवीनतम योजनाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी ताकि भविष्य में विद्यार्थी खेलों के क्षेत्र में इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने सभी खेल प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि खेलों का आयोजन बिना किसी पक्षपात के किया जाए ताकि विद्यार्थी खेलों के महत्व को समझते हुए खेलों को सकारात्मक भावना से खेलें। कांग्रेस वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह जी की दूरदर्शिता दूरगामी सोच के आधार पर चलाई गई योजना *अपना विद्यालय* के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला *झगड़ियाणी को गोद लिया व उसके सर्वांगीण* विकास के लिए घोषणा की।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें