रविवार, 1 सितंबर 2024

*इन्साफ बहुत दूर राजनीति होती है भरपूर- बालक राम शर्मा*

 *इन्साफ बहुत दूर राजनीति होती है भरपूर- बालक राम शर्मा* 




      *बिलासपुर 01 सितंबर  भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया देश प्रदेश के हालात पर नज़र डालें तो इन्सानियत वाला इन्सान बदल गया है आज शासन प्रशासन के पास भी कोई परवाह नहीं करते चाहे कोई उपायुक्त के पास शिकायत करो या एसडीएम,एसपी सभी विभाग के पास कोई शिकायत आती है तो वह अश्वासन देकर आगे अपने सबोर्डीनेट को फारवर्ड करके पल्ला झाड़ लेते हैं न कोई जुबाब आता है न कोई सुनवाई होती और न ही कोई कार्रवाई होती है जिससे दिन प्रतिदिन क्राईंम रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड नशा तस्कर खुल फलता फुलता जा रहा है  जिसका मुख्य कारण आज की राजनीति इतनी हावी हो चुकी कि कानून का रखवाला कुछ करने के लिए आगे बढ़ता है तो उसके ऊपर दबाव बनाने वाले अपने हथकंडे अपनाकर अपराधी को बचाने के लिए भरपूर कोशिश की जाती है आम समाज के लोग डरते हैं कि कोई हमारे साथ न कुछ हो जाए इसलिए वह कुछ बोलने से इन्कार करते है जानते हुए भी मुखर हो जाते हैं*



     *राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी बालक राम शर्मा ने आगे अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश प्रदेश में क्राईंम रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड हर जगह बढ़ते जा रहे और न्याय की गुहार लगाये बैठे उम्मीद रख कर इंतजार करते हैं परन्तु कोई भी कार्रवाई होते ही राजनीति शुरु हो जाती है न्युज चैनलों पर प्रसारित सारे प्रकरण पर चर्चा शुरु होती है राजनैतिक द्वेष से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं न्याय दिखाते सारे क़ेस राजनीति की भेंट चढ़कर रह जाते है जैसे हाल ही में कोलकता केस पर भरपूर राजनीति हो रही है ये आज पहली बार नहीं दिल्ली जैसे जघन्य कांड या शिमला रेप मर्डर हत्याकांड राजनीति की भेंट चढ़कर रह चुके हैं राजनैतिक विशेषज्ञ और मीडिय सब अपनी अपनी पार्टी के लिए आरोप प्रत्यारोप लगाकर सब कुछ बदल जाता है और ढाक के तीन पात की बात बनकर रह जाती है आज की तारीख में  न्याय तो बहुत दूर सिर्फ व सिर्फ राजनीति होती है भरपूर यही देश प्रदेश में एक ट्रेंड बनकर रह गया है न्याय नहीं मिलता सब कुछ जो हो रहा है वह न्युज पेपर, मीडिय चैनल,शोसल मीडिय सब जगह देखने को मिल रहा है परन्तु इन्सान को इन्साफ नहीं मिलता राजनीति हावी हो चुकी है।जयहिंद*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें