फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

अक्षय मिस्टर फ्रेशर, फराह मिस फ्रेशर, बालमुकुंद को मिस्टर पर्सनेलिटी और रिया को मिस पर्सनेलिटी चुना सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने मनाया फ्रेशर डे

 अक्षय मिस्टर फ्रेशर, फराह मिस फ्रेशर, बालमुकुंद को मिस्टर पर्सनेलिटी और रिया को मिस पर्सनेलिटी चुना


सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने  मनाया फ्रेशर डे



सुंदर नगर।

सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तरोट में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया जिसमे संस्था के चेयरमैन निका राम चौधरी  ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा देश व समाज के विकास के लिए अहम है । शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी जरूरी हैं । उन्होंने कहा कि 2009 से सिरडा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तरक्की की राह पर है।आज इंजीनियरिंग से लेकर फार्मेसी के साथ  पांच डिप्लोमा कोर्सिस के साथ बी फार्मा का डिग्री करवाई जा रही है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की ।

इस पार्टी में अक्षय मिस्टर फ्रेशर, फराह मिस फ्रेशर, बालमुकुंद को मिस्टर पर्सनेलिटी और रिया को मिस पर्सनेलिटी चुने गए।इस मौके पर डॉ अपूर्वा चौधरी, राजकुमारी चौधरी सहित अजय पाल  ने प्रोग्राम के संचालक व सभी विषयों के  विभागाध्यक्ष पूजा जामवाल,नितिन चंदेल, ओम प्रकाश, रमन शर्मा, अनु सिंघता, वैशाली वर्मा, इशिका जामवाल उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें