फ़ॉलोअर

शनिवार, 14 सितंबर 2024

प्रदेश भर के समस्त धार्मिक स्थलों की वेध्यता की जांच क्यों ना कराई जाए? हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक ने उठाए सवाल

 प्रदेश भर के समस्त धार्मिक स्थलों की वेध्यता की जांच क्यों ना कराई जाए? 


हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक ने उठाए सवाल 




सुंदरनगर, 14 सितंबर। 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक सन्नी ईपन ने चिंता जताते हुए कहा कि 

हाल ही के हिमाचल प्रदेश मे अल्पस्ख्यक मुस्लिम समुदाय के अवेध मस्जिद के निर्माण को लेकर शिमला और मंडी में ,  लोगों के द्वारा जो विरोध प्रदर्शन हुवा , उसे लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सह संयोजक सन्नी ईपन ने चिंता जताते हुए कहा कि, अवैध इमारत को जब मुस्लिम समुदाय ने स्वयं गिरा दिया है उसके पश्चात भी कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिऐ, हिमाचल प्रदेश के भोले भाले लोगों को जिस प्रकार से गुमराह कर रही है वह प्रदेश और देश भर के विभिन्न धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारे के लिए घातक सिद्ध हो सकता है ।  इस देश मे जितने भी धार्मिक स्थल है, कया वे सब वैद्य रूप से बनाए गाए है,  इसके लिए प्रदेश सरकार को क्या एक जांच शुरू नहीं करनी चाहिए। यह देश सबका है, और यह भारत के संविधान से ही चलेगा, ना की गुंडा राज से।  यदि हम इस प्रकार के असत्य और अधर्म से अपने धर्म का परिचय अपने बच्चों को देते है तब आप स्वयं चिंतन करे की उनके और इस देश का कया भविष्य होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें