हिम साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर सुंदर नगर में साहित्यिक आयोजन किया
सुंदर नगर
हिम साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को सुंदर नगर में साहित्यिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा की गई।आयोजन इंटरनैशनल सीनियर सिटीजन होम (वृद्धाश्रम) के सभागार में हुआ। इस आयोजन के पहले सत्र में उपायुक्त द्वारा डॉक्टर विजय विशाल को हिंदी साहित्य सम्मान और पहाड़ी साहित्य सम्मान से कृष्ण चंद्र महादेविया को नवाजा गया। हिंदी भाषा के संरक्षण व संवर्धन से संबंधित विस्तृत पत्र डा पीसी कौंडल द्वारा प्रस्तुती सहित इस मौके पर नवोदित कवयित्री हरपिंदर कौर को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोक गायिका कृष्णा ठाकुर के सुंदर मंच संचालन में बहुभाषी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन को डा. पीसी कौंडल ने आखिर कब तक, नीरज शास्त्री ने विद्यालय के बाल कवि और विनोद वर्मा ने पीताम्बर काव्य संग्रह (तीनों काव्य संग्रह) भेंट किए।
इस मौके पर भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार भी दिए गए। इस बार विभागीय पुरस्कार जिला कोषागार को, अधिकारी का पुरस्कार जिला सहायक लोक संपर्क अधिकारी विनोद वर्मा को, कर्मचारी का पुरस्कार पंचायती राज विभाग की अधिक्षक बवीता गुलेरिया को और शिक्षा विभाग के मनोज शैल को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में परिषद अध्यक्ष डॉ पीसी कौंडल ने सभी का स्वागत किया। कवि सम्मेलन के आखिर में परिषद के कोषाध्यक्ष तुमि शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उप मंडलाधिकारी ना गिरीश सोमरा, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया और सीनियर सिटीजन होम के अध्यक्ष डॉ पदम सिंह गुलेरिया परिषद के सीताराम वर्मा भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें