फ़ॉलोअर

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

पिछले साल आपदा में गिरे मकानों डंगो को न लगाने वाली पंचायतो का डेटा मांगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीडीओ धनोटु से मांगी जानकारी

पिछले साल आपदा में गिरे मकानों डंगो को न लगाने वाली पंचायतो का डेटा  मांगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीडीओ धनोटु से मांगी जानकारी



सुंदर नगर

आपदा को एक साल गुजर जाने के बाद सरकार की तरफ से मदद मिलने के बाद भी नाचन की कई पंचायतो में प्रभावितो के घर और  डंगे नही लगे। इस बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के  प्रदेश उपाध्यक्ष  ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी को लेकर वह बीडीओ धनोटु रमेश कुमार से मिले। उन्होंने बीडीओ धनोटु को उनके विकास खंड के तहत आने वाली पंचायतो से डीटेल मांगी  है कि जिन पंचायतो में आपदा की वजह से मकान डंगे गिरे है।वह आज तक क्यों नही लग पाए है।जबकि सरकार की तरफ से इन पंचायतो को पैसा भी जा चुका है।उन्होने कहा कि यह पैसा मिलने के बाबजूद काम क्यो नही हो रहा है। इसमें किसकी  लापरवाही है। यही जानने के लिए बीडीओ से विस्तृत जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलले के बाद जब यह पता चलेगा कि किस की वजह से यह काम रुके है । उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा को गुजरे एक साल हो गया है।मगर कुछ पंचायतो के प्रतिनिधि बीडीओ ऑफिस के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारीयो के जानबूझकर इन कामो को लटका रहे है।जबकि  पैसे की कोई कमी नही है।उन्होंने कहा कि आपदा के समय माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने 45 सो करोड़ रुपये की व्यवस्था मंत्रिमंडल की बैठक में की जबकि केंद्र सरकार से  कोई धन नही मिला । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी निजी सम्पति से 51 लाख रुपये आपदा राहत कोष मे दिए । सरकार के जरिये जल्द जल्द से पैसे का प्रावधान करवाया । मगर  पंचायतो के प्रतिनिधियो और कर्मचारीयो की लापरवाही  से यह पैसा जरूरतमंदों गरीव परीवारो तक नही पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं पंचायतो मे खुद जाकर गरीव  परीवारो व वेशाहरा गरीब परिवारो से जानकारी ली उन्होंने कई पंचायतो में ऐसी स्थिति देखी है । तभी उन्होंने बीडीओ धनोटु से 32 पंचायतो का पूरा डेटा मांगा है।उन्होने कहा कि यह डेटा सरकार को उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि प्रदेश सुखू सरकार व बिभाग के मन्त्री सभी विभागो पर कार्रवाई कर सके। उन्होंने चेताया कि अगर अधिकारियों की लापरवाही से जनता का काम रुक रहे है तो ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों की  शिकायत मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को भी सड़को के किनारे बंद पड़ी निकासी नालियों को खोलने और डंगे लगाने को कहा है।उन्होंने कहा कि नाचन में विकास के लिए हो रही कोताही को  नही बक्शा जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें