बीबीएमबी में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों ने मेडिकल कैंप में आकर अपने मेडिकल टेस्ट करवाया
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार एवं माननीय अध्यक्ष बीबीएमबी श्री मनोज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्वचछता पखवाड़े के अन्तर्गत आज दिनांक 26.09.2024 को भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना में इंजी. कश्मीर सिंह ठाकुर उप मुख्य अभियन्ता/मुख्यालय ने आज प्रात: 9 बजे बीबीएमबी अस्पताल सुंदरनगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों के लिए “Safai Mitra Suraksha Shivir” के अन्तर्गत एक हेल्थ चेकअप कैंप का शुभांआरम्भ किया। इस अवसर पर बीबीएमबी में कार्यरत सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों ने मेडिकल कैंप में आकर अपने मेडिकल टेस्ट जैसे एक सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, ईसीजी, लिपिड प्रोफाईल, आरबीएस और HbA1C आदि कई मेडिकल टेस्ट करवाए। सभी सफाई कर्मचारी और उनके परिवारों की मौके पर रक्तचाप और ईसीजी की रिपोर्टस चैक करके डॉक्टरों द्वारा उसी समय रोग की पहचान करके निदान कर दिया गया। इस हेल्थ चेकअप कैंप में श्री वी0के0 मीना, उप मुख्य अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 2, बीबीएमबी सुंदरनगर श्री अजय पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता, बीएसएल परिमंडल नंबर 1, बीबीएमबी सुंदरनगर, डॉक्टर चंद्र पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर हर्ष बाली, चिकित्सा अधिकारी दन्तक, डॉक्टर खीमा राम शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास कोहली, चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें