फ़ॉलोअर

बुधवार, 6 नवंबर 2024

जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स की एथलैटिक्स प्रतियोगिता 12 नवम्बर को पुलिस मैदान बारगाह में होगी आयोजित। जिला चंबा के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर।

 जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स की एथलैटिक्स प्रतियोगिता 12 नवम्बर को पुलिस मैदान बारगाह में होगी आयोजित।


 जिला चंबा के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर। 





जिला चम्बा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीसरी पैरा स्पोर्ट्स एथलैटिक्स चैंपियनशिप 12 नवंबर को पुलिस मैदान बारगाह में सुबह 9 बजे शुरू होगी। जिसमें जिले के सभी दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकते है।  मेडलिस्ट खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा। ये जानकारी जिला चंबा पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव अजय शर्मा ने दी उन्होंने बताया की जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के हर दिव्यांग महिलाएं व पुरुष इन खेलों में भाग ले सकते है। 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़। जेवलियन थ्रो बैडमिंटन, हाई और लॉन्ग जंप शॉट पुट, डिस्कस थ्रो सिटिंग वॉलीबॉल और पावरलिफ्टिंग। आदि खेलों में भाग ले सकते है। अजय  ने बताया कि बेहतरीन खेल और मेडल लाने पर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। अजय  ने जिला के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा है। ताकि आने वाले समय में पैरा स्पोर्टस खेलों में जिला चंबा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर जिला सहित प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करे। अजय  ने बताया कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ एक अच्छे मंच की अगर सरकार इन सभी खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आता है। तो बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय, व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। अजय ने बताया कि एसोसिएशन पिछले 5 सालों से लगातार निस्वार्थ भाव से दिव्यांग खिलाड़ियों के हितों के लिए कार्य कर रही हैं। परंतु अभी तक उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। अगर प्रदेश सरकार पैरा खिलाड़ियों के ऊपर काम करती है। तो बहुत सारे प्रदेश के पैरा खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश,देश का नाम ऊंचा करेंगे। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं जिला के अंतरराष्ट्रीय गोल्डमेडलिस्ट पैरा  बैडमिंटन खिलाड़ी अमन ठाकुर  ने बताया कि अभी हाल ही में हुई पेरिस  पैरालंपिक खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। ओर 29 मेडल जीतकर पैरालंपिक इंडिया ने इतिहास रच दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें