लापरवाही के कारण बच्ची की दम घुटने से हुई मौत
हिमाचल प्रदेश (पी सी शर्मा)- उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 3 साल की मासूम बच्ची की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. बच्ची के रिश्तेदारों के मुताबिक करीब 4 घंटे तक बच्ची गाड़ी के अंदर बंद रही जिसके कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है. बच्ची की मौत के मामले में मेरठ पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के लांस नायक नरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि नरेश कार को लॉक करके दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा और बच्ची ने कार के अंदर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. नरेश की लापरवाही ने एक परिवार ने अपनी इकलौती बच्ची को खो दिया।
क्या है पूरा मामला ?
बच्ची के पिता सोमवीर पुनिया सेना में हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो मेरठ छावनी में तैनात हैं. जबकि आरोपी सेना में लांस नायक नरेश भी पड़ोस में ही रहता है. सोमवीर पूनिया ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को उनकी 3 साल की बेटी वर्तिका घर के बाहर खेल रही थी. नरेश उन्हें बताए बगैर बेटी को अपने साथ कार में घुमाने ले गया. परिजनों ने बच्ची की तलाश की तो नरेश की हिमाचल नंबर की कार में वो बेसुध हालत में मिली. बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता के मुताबिक जब काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो आस-पास के लोगों ने बताया कि नरेश वर्तिका को अपने साथ कार में ले गया है। नरेश को फोन किया गया तो पता चला कि वो ड्यूटी पर चला गया है।फोन आने पर ही नरेश को होश आया कि बच्ची कार में है। कार में बच्ची बेहोश पड़ी थी। बच्ची के रिश्तेदार कृष्ण ने बताया कि नरेश की लापरवाही से ही बच्ची की मौत हुई, क्योंकि करीब 4 घंटे तक नरेश को बच्ची का ख्याल ही नहीं आया।
सोमवीर पुनिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि नरेश शराब पीने का आदी है और मेरी तीन साल की बेटी को कार में छोड़कर सभी शीशे बंद करके ठेके पर शराब पीने चला गया। नरेश की लापरवाही के कारण बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई।आरोपी नरेश हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का रहने वाला है।
दफनाए शव को निकालकर पोस्टमार्टम
बच्ची के पिता ने 5 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पिता के मुताबिक वो अब तक अपनी बेटी के क्रियाक्रम में व्यस्त था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। परिजनों के मुताबिक मौत के बाद बच्ची का शव दफना दिया गया था, लेकिन पुलिस को शिकायत करने के बाद बच्ची का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एस पी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पिता की शिकायत के मुताबिक आरोपी नरेश शराब पीने का आदी है और उसने बच्ची को गाड़ी में ही छोड़कर शराब पीने चला गया। इस दौरान कार को सेंट्रल लॉक करके और शीशे बंद कर दिए। जिसके कारण दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
19 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन
सोमवीर के मुताबिक वर्तिका उनकी इकलौती बेटी है और नवंबर 19 को उसका जन्मदिन था। पूरा परिवार बेटी के जन्मदिन पर इकट्ठा होने की तैयारी कर रहा था, लेकिन नरेश की लापरवाही ने उनकी खुशियां छीन ली। बेटी की मौत के बाद मां सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला दर्ज, सेना के अफसरों तक पहुंचा मामला
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि लांस नायक नरेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही क्योंकि आरोपी सेना से जुड़ा है इसलिये मामले की जानकारी सेना के आला अधिकारियों को भी दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें