फ़ॉलोअर

शनिवार, 9 नवंबर 2024

*चंबा में घर-द्वार पर होगी टीबी की जांच* *स्वास्थ्य विभाग 16 नवंबर से चलेगा स्क्रीनिंग अभियान , तैयारियां जारों पर




*चंबा में घर-द्वार पर होगी टीबी की जांच*


*स्वास्थ्य विभाग 16 नवंबर से चलेगा स्क्रीनिंग अभियान , तैयारियां जारों पर*



स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से सीएमओ कार्यालय के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन की विशेष मासिक बैठक का आयोजन किया गया। *बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम सिंह भारद्वाज ने की। उन्होंने सभी खंड चिकित्साधिकारियों को टीबी अधिसूचना में सुधार, उपचार सफलता दर में सुधार, टीबी रोगी के इलाज के दौरान मासिक आधार पर जोखिम मूल्यांकन करना, टीबी रोगियों का निक्षय पोषय योजना का नियमित समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।*



साथ ही रोगियों को उपचार के दौरान उचित पोषण आहार लेने की सलाह देने को कहा। उन्होंने कहा कि टीबी रोग का उपचार सौ प्रतिशत संभव है। तथा रोगी को टीबी रोधी दवाओं के डाट्स सेवन के छह माह बाद ठीक किया जा सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. हरित पुरी ने बताया कि 22 अक्तूबर से अगले दस दिनों तक टीबी की जांच अनाथालय, नारी निकेतन तथा वृद्धा आश्रम में होनी है। तथा संवेदनशील जनसंख्या में सौ दिनों तक टीबी के लिए स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाना है। इसकी लांचिंग 16 से 21 नवंबर के बीच होगी। इसके तहत पूरे जिले की मैपिंग होनी है। इसमें 60 वर्ष से अधिक के लोग, पहले टीबी से ठीक हुए लोग, शुगर तथा धूम्रपान करने वाले लोगों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 1096 टीबी रोगी नोटिफाइड हो चुके हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति (कर्मचारी, समाज के नेता, व्यवसायी) या संगठन आगे आकर टीबी रोगियों को गोद ले सकता है और उनके उपचार के दौरान छह महीने तक उन्हें पोषण संबंधी सहायता प्रदान कर सकता है। बैठक में खंड चिकित्साधिकारी डा. विपिन राठौर खंड पुखरी, डा. शाम लाल खंड समोट, मेडिकल कालेज चंबा के सिद्धार्थ पठानिया, राजनगर से डा. अनुराधा महाजन, चूडी से डा. पदमा अग्रवाल, भरमौर से डा. शिवराज, किहार से डा. परीक्षित साहनी, डलहौजी से डा. प्रभप्रीत सिंह, तीस से कनिका के अलावा सभी खंड़ों के टीबी सुपरवाइजर, फार्मेसी आफिसर तथा लैब तकनीशियन मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें