फ़ॉलोअर

शनिवार, 9 नवंबर 2024

*सिढकुंड में ढांक में गिरा व्यक्ति…मौत*

 *सिढकुंड में ढांक में गिरा व्यक्ति…मौत*




ग्राम पंचायत सिढकुंड में घराट नाला के समीप ढांक में गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। *मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र स्व. सुरेंद्र कुमारवासी गांव हरिपुर डाकघर सरोल तहसील व जिला चंबा के तौर पर की गई है*। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मनीष कुमार छह नवंबर को अपने घर से सिढकुंड के लिए निकला था, लेकिन वापिस घर नहीं लौटा। परिजनों ने मनीष कुमार की हरसंभावित जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने गत रोज घराट नाला के समीप ढांक में एक शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। सूचना मिलते ही हरिपुर पंचायत के प्रतिनिधियों सहित मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें