फ़ॉलोअर

बुधवार, 6 नवंबर 2024

*अपने 20 वें साल में प्रवेश होकर धीरे धीरे प्रगति करता हुआ आनी का सिराज उत्सव लवी मेला : युपेंद्र मिश्रा*

 *अपने 20 वें साल में प्रवेश होकर धीरे धीरे प्रगति करता हुआ आनी का सिराज उत्सव लवी मेला : युपेंद्र मिश्रा*





               *उमाशंकर दीक्षित*

*दलाश (कुल्लू )*। जिला कुल्लू आउटर सिराज क्षेत्र आनी का सिराज उत्सव लवी मेला प्रतिवर्ष यहां के स्थानीय लोग  बड़ी बखूबी से मनाते आ रहे हैं। हर साल इस मेले का  एक बदलता स्वरुप अपने अलग अंदाज में दिख रहा है। लवी मेला कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा का कहना है कि 2024 का सिराज उत्सव लवी मेला अपने 20 वें साल में प्रवेश करता हुआ प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। धीरे धीरे यह मेला अपनी सांस्कृतिक की पहचान को कायम कर रहा है परन्तु साथ में व्यापारिक दृष्टि से भी इसका महत्व बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में हर वार दूर दूर से व्यापारी लोग आ रहे हैं और यहां पर वे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं।



     बताते चलें कि इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार रंगमंच पर धमाल मचा कर लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। नामी कलाकार यहां पर मंच संभालते ही अपनी कला का जादू बिखेर कर निरंतर वाह वाही लूट रहे हैं।

   मिश्रा जी ने बताया कि सिराज उत्सव लवी मेला यहां की मेला कमेटी के अथक प्रयासों से तथा स्थानीय लोगों के स्नेह व सहयोग से  आये दिन प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। यहां पर मिलिजुली संस्कृति तथा पारम्परिक वेशभूषा की अद्भुत छटा दिखाई देती है, साथ में क्षेत्र के आराध्य देवी देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है। इस मेले का स्तर प्रतिवर्ष बढ़ता रहेगा, ऐसी उम्मीद है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें