गौ सदन के लिए किया जाएगा अतिरिक्त शेल्टर का निर्माण: गोविंद सिंह ठाकुर।
मनाली ( ओम बौद्ध)
"गौ सेवा परम धर्म" के सिद्धांत को साकार करते हुए मनाली विधानसभा क्षेत्र की धारशा, सोखनी और सूमली सोसाइटी द्वारा गौसदन कटरांई में गोसदन के लिए अतिरिक्त शेल्टर का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को इस समिति के सदस्यों से मुलाकात की और निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस प्रयास को एक महत्वपूर्ण समाजसेवा बताते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज में पशुधन संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाती हैं।
गोविंद सिंह ठाकुर ने सोसाइटी के सभी सदस्यों को इस परियोजना में उनके योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि इस पहल से क्षेत्र में आवारा और बेसहारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिलेगा, जिससे पशुधन की सुरक्षा और उनके उचित देखभाल का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने इस कार्य को समाज के लिए अनुकरणीय बताया और इसे एक प्रेरणादायक कदम करार दिया, जिससे अन्य संगठनों को भी पशुधन संरक्षण में योगदान के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्यों में योगदान दें और पशुधन की सेवा और संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। साथ ही, उन्होंने सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि वे गौसदन जैसी संस्थाओं को प्रोत्साहित करें और पशुधन संरक्षण में उनके प्रयासों के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें