फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

डहणू में आग से रसोई घर व गउशाला जल कर राख । ग्रामीणों ने आग से खेलकर गाय व बछड़ी को जिंदा बचाया ।आग से लाखों का नुकसान ।

 डहणू में आग से रसोई घर व गउशाला जल कर राख ।

ग्रामीणों ने आग से खेलकर गाय व बछड़ी को जिंदा बचाया ।आग से लाखों का नुकसान ।



रिवालसर 1नवम्बर 

बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत डहणू में देर रात अचानक लगी आग से गउशाला व रसोई घर जलकर राख हो गई । गांव वालों व दमकल विभाग ने आधी रात तक कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया ।आग से लगभग  दो लाख रुपये का नुकसान हुआ । गांव वालों ने गउशाला से गे व बछड़ी को आग से खेलते हुए जिंदा बाहर निकाला ।डहणू गांव के लाल चन्द पुत्र स्व मायाधर की गउशाला में अचानक देरशाम को 7 बजे के करीब घरवालो ने गउशाला  में आग की लपटें निकलती देखी ।उसके बाद उन्होंने  शोर मचाया ।शोर मचाने पर  गांव वालों एक दम इकट्ठा हुए  ।ग्रामीणों ने बाल्टियों ,टुल्लू पम्प से पानी का इंतजाम कर अग्निशमन की दमकल गाड़ी से पहुंचने से पहले कुछ हद तक काबू पा लिया ।मगर गउशाला व रसोई घर को जलने से नही बचा सके । गउशाला में रखे सूखे घास के 1500 घास के पुले भी जल कर राख हो गए ।रिवालसर से दमलक विभाग की गाड़ी टीम सहित  मौके पर पहुंची ।दमकल टीम ने रात 11बजे तक अपना अभियान चलाकर आग पर पूरी तरह काबू पाया ।ग्रामीणों की मदद से रसोई घर का सामान बाहर सुरक्षित निकालने में कामयाबी पाई ।आग कैसे लगी घरवालो को इसका पता ही नही चला ।राजस्व विभाग के हल्का पटवारी भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह मौका कर आग से हुए नुकसान का  जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी ।हल्का पटवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को तिरपाल व पांच हजार रुपये की राहत राशि दी  ।स्थानीय पंचायत उप प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने के कारण आगजनी से नुकसान पर लाल चन्द के परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें