‘अपना विद्यालय' कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान
बल्ह
उप मण्डल बल्ह की उपमंडलाधिकारी समृतिका द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासनू में 'अपना विद्यालय' कार्यक्रम के तहत छात्रों को करियर काउंसलिंग, मासिक धर्म स्वच्छता और 'नशा मुक्त भारत अभियान' के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन देना और उन्हें समाज में व्याप्त स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक करना था।
उपमंडलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें करियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपनी शिक्षा को किस प्रकार अपने पेशेवर जीवन के लिए सही दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है और विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उभरते हुए नए विकल्पों की जानकारी दी, ताकि छात्र अपने भविष्य के लिए बेहतर विकल्प चुन सकें।
मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए उपमंडल अधिकारी समृतिका द्वारा महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसके अतिरिक्त, उपमंडल अधिकारी ने छात्रों को 'नशा मुक्त भारत अभियान' के बारे में भी जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने यह अपील की कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक करना जरूरी है, ताकि वे स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जी सकें।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और थाना प्रभारी रत्ती से अधिकारी गण भी उपस्थित रहे। उपमंडल अधिकारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करें और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सकारात्मक कदम उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें