*चमेरा जलाशय में गिरा वाहन दो लापता*
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा बनीखेत-भलेई वाया चौहड़ा मार्ग पर एक मालवाहक वाहन चमेरा जलाशय में गिरने से दो लोग लापता हो गए है। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद जब राहगीरों ने सड़क किनारे टायरों के निशान और टूटे हुए स्टील क्रैश बैरियर देखे तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जलाशय में सब्जियां तैरती हुई दिखीं तो पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा और ब्रंगाल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एनएचपीसी से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया।
गोताखोरों ने जलाशय में लापता लोगों और वाहन की तलाश के लिए काफी प्रयास किए। हालांकि, मंगलवार देर शाम तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। प्रशासन ने बुधवार को सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार यह वाहन पठानकोट से सब्जियां लेकर चुराह की ओर जा रहा था। चमेरा जलाशय के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सीधे जलाशय में जा गिरा। एसडीएम सलूणी नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान नए सिरे से चलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें